
बकेवर/फतेहपुर । देवमई ब्लाक के मुसाफ़ा गांव में विशाल रुद्र महायज्ञ एवं रासलीला का मंचन 14 मार्च तक अनवरत चलता रहेगा । इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन कराया जाएगा । प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग बाबा श्री बूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर के दरबार में बुधवार के दिन चित्रकूट से आये पांच आचार्यों और पांच ऋषियों द्वारा अरणी मंथन के साथ वैदिक मंत्रोच्चार कर अग्नि मंडप में अग्नि प्रगट की गई । अग्नि देवता के प्रकट होते ही बम भोले के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा । मुख्य यजमान आशीष गुप्ता ने पत्नी के साथ यज्ञ वेदी की पूजा अर्चना की । रूद महायज्ञ में यज्ञ मंडप में प्रवेश के साथ हवन पूजन का अनुष्ठान शुरू हुआ । इससे पूर्व मुख्य आचार्य पंडित शिवकांत व अन्य आचायों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंचाग पूजन व ब्राहमण पूजन अनुष्ठान कराया । इसके बाद यज्ञ मंडप की परिक्रमा के बाद यजमान को यज्ञ मंडप में प्रवेश कराया गया । अनुष्ठान के दौरान यज्ञ मंडप में बनाए गए पंच वेदियों में देवी देवताओं का प्राण प्रतिष्ठ कराया गया । साथ ही रूद्र अष्टाध्याय पाठ,रूद्राभिषेक व अग्निमंथन के साथ हवन प्रारंभ किया गया । अग्नि प्रकट होते ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन शुरू हो गया । यज्ञ मंडप में श्रद्धालुओं ने फेरे लेने शुरू कर दिया है । विशाल रुद्र महायज्ञ एवं रासलीला में क्षेत्र के लोगो का आना शुरू हो गया है । कार्यक्रम में आस पास ही नही बल्कि अन्य जिले के लोग भी आते है । मुसाफ़ा गांव में महान संत शोभन सरकार और मौनी सरकार का जन्म स्थल भी है । बाबा बूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर के प्रति लोगों में अत्यंत आस्था है । बाबा से मांगी गई मनोकामना पूर्ण होती है । इस मंदिर का इतिहास लगभग 600 वर्ष से अधिक बताया जाता है ।
ग्रामीणो का कथन है कि इस मंदिर में बड़े बड़े विद्वान शंतो ने तपस्या की है । जिसमे श्री 10008 विरक्तनंद शोभन सरकार व मौनी सरकार का भी नाम आता है । हाईस्कूल व इंटर परीक्षा का केंद्र होने के कारण आज और कल दिन में आयोजन को रोक दिया गया है । वृंदावन से आई रासलीला मंडली के मालिक (व्यास) अमित तिवारी के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गुरुवार की रात्रि से कृष्ण जन्म लीला का जीवत मंचन किया जायेगा ।
इस दौरान कार्यक्रम के पदाधिकारी अमित तिवारी,गौरव शुक्ला,संजय तिवारी,अनुभव,प्रांजुल,लक्ष्मी तिवारी,शिवा,दीपक, प्रशांत, संजय, प्रतीक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता देख रेख में मौजूद रहे ।