
फतेहपुर । लखनऊ बाईपास स्थित कृषि भवन से विकास खंड मलवा के किसानो को नमामि गंगे योजनान्तर्गत जैविक खेती हेतु कृषक भ्रमण के लिए किसानो का जत्था राजकीय कृषि विद्यालय चिरगांव झाँसी के लिए कृषि विभाग की सहयोगी संस्था ईश एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड इन्दौर मप्र के सहयोग द्वारा उप जिला कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार और एसडीओ सदर रंजीत चौरसिया एवं ईश एग्रीटेक से प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर जितेन्द्र सिंह ने रवाना कराया । किसानो को जैविक खेती के लाभ एवं नमामि गंगे योजना के तहत खेती के तरीके व जैविक खेती के लिए प्रोत्साहन हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा ।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रोजेक्ट क्वार्डिनेटर अनिल मिश्रा, फील्ड ऑफिसर रामेन्द्र पटेल, विपुल तिवारी, विवेक सिंह,जयप्रकाश आदि रहे ।