
बिन्दकी/फतेहपुर । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील दुबे , इंस्पेक्टर क्राइम श्याम प्रकाश पाण्डेय,सशस्त्र सीमा बल के कम्पनी कमांडर पवन कुमार द्वारा पुलिस एवं एवं सशस्त्र बल के साथ कोतवाली बिन्दकी क्षेत्रांर्तगत एरिया डोमिनेशन किया गया । बिंदकी कस्बा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने के दौरान सुरक्षा का भरोसा दिलाया और शतप्रतिशत मतदान के लोगों को जागरूक किया ।
भ्रमण के दौरान बिन्दकी नगर के मोहल्ला मीरखपुर,मुगलाही,ठठराही ,ललौली रोड,जहानपुर,कुवंरपुर रोड व पुरानी बिंदकी क्षेत्र में मतदान के लिए जागरूक किया ।
नगर भ्रमण में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील दुबे, सशस्त्र सीमा बल के कम्पनी कमांडर पवन कुमार,कोतवाली बिंदकी के क्राइम निरीक्षक श्याम प्रकाश पाण्डेय,कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा,खजुहा चौकी प्रभारी भारत सिंह,सरकण्डी चौकी प्रभारी सरनाम सिंह के साथ बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।