
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र में एक ईट भट्ठे में अपने परिजनों के साथ रह रही नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
थाना बकेवर क्षेत्र के रुसी गाँव के समीप स्थित एक बंद ईट भट्ठे मे परिवार के साथ रह रही एक नाबालिग लड़की के साथ दुंदपुर निवासी एक व्यक्ति ने बहला फुसला कर अपने पास बुला कर छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का असफल प्रयास किया । जिसकी सूचना लडकी के परिजनों ने बकेवर पुलिस को दी । जिसका मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने फौरी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया ।
थानाध्यक्ष बकेवर योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित लड़की के परिजन की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश करने के लिए रवाना किया गया ।