
बकेवर/फ्तेहपुर । बकेवर थाना व विकास खण्ड देवमई के मुसाफा ग्राम में 41वें वर्ष हो रही विशाल रुद्र महायज्ञ एवं रासलीला भव्य आयोजन हो रहा है । यज्ञ में प्रतिदिन प्रसादी भंडारा चल रहा है । दूर दराज से लोगों को प्रसादी खिला छकाया जा रहा है । 11 मार्च को सामूहिक रूप से बटुकों का यगोपवीत संस्कार व विशाल भंडारा का आयोजन होगा । स्वयंभू शिव लिंग बाबा श्रीबूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर में भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक रोजाना कराया जा रहा है । दूर दूर से लोग बाबा,और लीला के दर्शन करने आ रहे हैं ।
चित्रकूट के मुख्य यज्ञाचार्य शिवाकांत शास्त्री और आचार्यो के साथ यजमान आशीष से पत्नी के साथ यज्ञ में लगातार वेद मंत्रोच्चारण के साथ हवन कर रहे है । यज्ञ के पांचवें दिन (शनिवार) को वृंदावन से पधारे रासलीला मंडली के मुखिया अनिल तिवारी के कलाकारों ने नारद मोह लीला के पूर्व महारास का अद्भुत मंचन किया । नारद एक जगह भगवान के भजन में इतने लीन हो जाते हैं कि इंद्र देव का सिंहासन हिल जाता है । सिंहासन जाने के डर के चलते इंद्र नारद के तप को भंग करने के लिए कामदेव और अप्सरा भेजते हैं । फिर भी नारद का ध्यान भंग नहीं होता है तो कामदेव नतमस्तक हो जाता है और नारदजी से क्षमा मांगते है । इसकी जानकारी होने पर नारद को अभिमान हो जाता है कि उन्होंने कामदेव को जीत लिया है । इसकी जानकारी वह एक-एक करके ब्रह्मा, महेश और विष्णु को देते हैं । अभिमान को खत्म करने के लिए भगवान विष्णु ने अपनी माया से सुंदर नगर और सुंदर राजकुमारी की रचना की ।
जहां पहुंचकर नारद श्रीलनिधी राजा के आग्रह पर उनकी बेटी विश्वमोहिनी की हस्त रेखा देखते हैं । हस्तरेखा देखकर नारद विश्व मोहिनी से विवाह करना चाहते हैं और भगवान विष्णु से हरि रूप लेकर आते हैं । जबकि हरि रूप में उन्हें बंदर का रूप दिया जाता है । इस दौरान भगवान विष्णु मौके पर पहुंच जाते हैं और विश्वमोहिनी से विवाह करते हैं । यहां नारद श्राप देते हैं कि जिस प्रकार में एक स्त्री के लिए व्याकुल हुआ हूं । उसी प्रकार आपको (विष्णु भगवान) को भी एक स्त्री के वियोग में व्याकुल होना पड़ेगा । इसके साथ ही जिस बंदर का चेहरा दिया है । ऐसे बंदर ही पृथ्वीलोक पर आपकी मदद करेंगे । इसे विष्णु भगवान स्वीकार करते हैं और बताते हैं कि यह सब तो उनकी माया थी ।
इस दौरान राधे शुक्ला (अविक), अमित तिवारी, शुभम अवस्थी , गौरव,संजय तिवारी,गोपाल शुक्ला,श्याम जी शुक्ला,शिवम, मोहित, हर्षित तिवारी,प्रशांत,दीपक,शिवा,प्रांजुल आदि रहे ।