
देवमई/फतेहपुर । राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से बच्चों का एक्सपोजर विजिट कराया गया ।
सर्वप्रथम ब्लॉक संसाधन केंद्र देवमयी से खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ल ने प्रातः सात बजे विजिट हेतु बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं पूरे भ्रमण में साथ रहे । सभी बच्चों को कानपुर चिड़ियाघर,हवाई अड्डा,सुधांशु महाराज आश्रम,हुंडई वर्क शॉप,मेट्रो ट्रेन,ट्रैफिक सिग्नल,विश्वविद्यालय ,राष्ट्रीय दलहन अनुसंधान आदि के बारे में जानकारी दी गयी एवं इनमें से कुछ स्थानों का भ्रमण कराया गया । जिसे बच्चों ने बारीकी से समझा । चिड़ियाघर में विभिन्न जंगली पशु,पक्षियों को देखकर बच्चे चहक उठे ।
शैक्षिक भ्रमण प्रभारी एआरपी आलोक द्विवेदी एवं विजय द्विवेदी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में 180 बच्चों ने प्रतिभाग किया था । उन्ही से चयनित प्रतिभाशाली बच्चों को भ्रमण कराया गया है । सभी बच्चों को टीशर्ट एवं कैप वितरित की गई जिससे सभी मे एक रूपता बनी रहे । समय समय पर नास्ता,लंच एवं सभी को गिफ्ट प्रदान किया गया ।
शैक्षिक भ्रमण में प्राथमिक शिक्षक संघ देवमई अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा सहित सूर्य कुमार बाजपाई,कल्पना गौतम,बबिता उपाध्याय,अविनाश वर्मा,आशीष,अवधेश,मीरा,विष्णु अवस्थी,योगेंद्र,अवधेश,अजीत आदि शिक्षक सहयोग हेतु उपस्थित रहे ।