
फतेहपुर । विकास खण्ड मलवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरसम मे वार्षिकोत्स्व एवं कक्षा 8 के 55 बच्चो का विदाई समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रमनजीत सिंह ने कहा शिक्षा की महत्व की समझना चाहिए । उच्च प्राथमिक कोरसम के शिक्षकों का प्रयास सराहनीय है । साथ ही स्कूल मे इंटरलाकिंग कार्य कराने का आश्वासन दिया है । खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि अब हमारे स्कूल कान्वेंट से कमी नहीं है । यह कोरसम स्कूल तेंदुली न्याय पंचायत का बेहतरीन स्कूल है शिक्षा भी गुणवत्ता पूर्ण है ।
डायट प्राचार्य नजरुद्दीन अंसारी ने अपने प्रतिनिधि एवं डायट मेंटर श्रीमती वीणा मैम क़ो भेज कर स्कूल का अवलोकन कराया ।
वीणा ज़ी ने कार्यक्रम क़ो सराहा । एस आर ज़ी राधेश्याम दीक्षित ने सभी क़ो इसी तरह के कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ० सुनील कुमार तिवारी ने किया ।
विवेक गुप्ता,आकांक्षा अवस्थी, अनूप कुमार, पूजा, स्वाति, वंदना, बरखा,ममता, ब्रजेन्द्र,चंद्रशेखर, राजेश,वीरेंद्र सिंह तोमर ग्राम प्रधान ,राजेश सिंह,राम सिंह,राजनारायण शुक्ला, ऋषि सिंह, बजरंग सिंह ,राकेश सिंह,अनुपम तिवारी,प्रदीप आदि उपस्थिति रहें । स्कूल बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमे आत्म रक्षा प्रशिक्षण भी शामिल रहा अंत मे उच्च प्राथमिक विद्यालय कि प्रधानाध्यापिका रचना भदौरिया ने स्कूल की उपलब्धियों क़ो बताते हुए सभी क़ो आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन किया ।