
बिन्दकी/फतेहपुर । केंद्रीय राज्य मंत्री ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में 302 छात्रों को स्मार्टफोन बांटे तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनता के हित में किए गए कारण तथा उपलब्धियां की जानकारी दी ।
आज शुक्रवार को बिन्दकी नगर के मोहल्ला कुंवरपुर रोड स्थित महिला डिग्री कॉलेज के पीछे कौशल प्रशिक्षण केंद्र में स्मार्टफोन वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौजूद रही ।
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कौशल प्रशिक्षण केंद्र में वर्ष 2020-21 में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 302 छात्राओं को स्मार्टफोन दिए । इस मौके पर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां तथा जनता के लाभ के लिए किए गए कार्यों की चर्चा भी की और कहा कि विभिन्न लाभकारी योजनाओं के द्वारा जनता को लाभ मिल रहा है । कहां की स्मार्टफोन की जरिए छात्राएं अब बेहतर ज्ञान प्राप्त कर शिक्षा ग्रहण कर सकती है और जीवन में सफलता हासिल कर सकती है ।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राधा साहू भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा,राजेंद्र कुमार ,नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी, कौशल प्रशिक्षण केंद्र के एमडी प्रशांत ओमर,समाजसेवी लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर,रोहित कश्यप ,विष्णु द्विवेदी,पवन तिवारी,आकाश साहू, सत्यम अग्रवाल, ऋतिक विश्वकर्मा,अविरल शर्मा व आदर्श गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।