
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी । तृणमूल कांग्रेस ने आज इसकी जानकारी दी है ।
पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को भवानीपुर समेत तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं । वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को की जाएगी ।
ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए उपचुनाव में जीत हासिल करना ज़रूरी है ।
ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने अप्रैल-मई में हुए विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की थी, लेकिन ममता खुद नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं ।
नियमों के अनुसार सीएम पद पर बने रहने के लिए छह महीने के भीतर उन्हें किसी भी सीट से चुनाव जीतना है ।
पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ दिनों पहले ही चुनाव आयोग को लिखकर बताया था कि राज्य में चुनाव कराए जा सकते हैं ।
उपचुनाव को लेकर ममता ने जून में तंज किया था “जब पीएम कहेंगे तो चुनाव आयोग काम करेगा ।”
The All India Trinamool Congress (AITC) is pleased to announce the following list of candidates for polls/by-poll scheduled in 3 assembly constituencies on 30th September 2021 in the state of West Bengal. pic.twitter.com/KdShB8gJqv
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) September 5, 2021
उन्होंने कहा था, “मैं पीएम से ग़ुज़ारिश करती हूं कि वो उपचुनाव कराने के आदेश दें । कोविड का असर कम हो गया है और अगले सात दिनों में ये कराया जा सकता है । मैंने सुना है कि पीएम चुनाव आयोग को आदेश देते हैं, तो वो कदम उठाते हैं ।”
हालांकि बीजेपी ने ममता की आलोचना की थी ।
बंगाल के बीजेपी दिलीप घोष ने कहा था, “मुख्यमंत्री इतनी जल्दी उपचुनाव क्यों कराना चाहती है । एक ऐसे समय में जब 118 नगर पालिका की सीटों पर भी अभी चुनाव नहीं हो रहे ।”
शनिवार को चुनाव आयोग ने भवानीपुर के अलावा बंगाल की दो और सीटों शमशेरगंज और जांगीपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान किया था ।
चुनाव आयोग के मुताबिक़ नामांकन की आख़िरी तारीख 13 सितंबर है । 16 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे ।