
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान अपनी मांगे पूरी होने तक दिल्ली बॉर्डर से नहीं हटेंगे ।
राकेश टिकैत ने मुज़फ़्फ़रनगर में आयोजित किसान महापंचायत में कहा कि अपनी जीत होने तक किसान पीछे नहीं हटेंगे ।
किसान महापंचायत का आयोजन तीन कृषि क़ानूनों के विरोध में किया गया । क़ानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान नौ महीने से ज़्यादा वक़्त से आंदोलन कर रहे हैं । किसान दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हुए हैं ।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राकेश टिकैत ने कहा, “हम ये प्रण लेते हैं कि हम आंदोलन स्थल (दिल्ली सीमा पर) नहीं छोड़ेगें चाहे हमारी कब्रें वहां खोद दी जाएं, ज़रूरत पड़ी तो हम अपनी जान देंगे, लेकिन जब तक हमारी जीत नहीं होती, हम आंदोलन स्थल नहीं छोड़ेंगे ।”
टिकैत मे कहा, “किसान आंदोलन तब तक चलेगा जब तक भारत सरकार चलवाएगी । जब तक वे बात नहीं मानेंगे आंदोलन चलता रहेगा । जब सरकार बातचीत करेगी तो हम करेंगे । देश में आज़ादी की लड़ाई 90 साल तक चली, यह आंदोलन कितने साल चलेगा हमें तो जानकारी नहीं है ।”
किसान महापंचायत से आ रही तस्वीरों में दिख रहा है कि किसान भारी संख्या में वहां पहुंचे ।
Rakesh Tikait just arrived at Kisan Mahapanchayat.#मुजफ्फरनगर_किसान_महापंचायत pic.twitter.com/naT98n1xkX
— Kisan Ekta Morcha (@kisanektamorcha) September 5, 2021
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के लिए समर्थन जताते हुए ट्विटर पर लिखा, “गूंज रही है सत्य की पुकार तुम्हें सुनना होगा, अन्यायी सरकार !”
गूंज रही है सत्य की पुकार
तुम्हें सुनना होगा, अन्यायी सरकार! #मुज़फ्फरनगर_किसान_महापंचायत pic.twitter.com/zYZdmrl7ls— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2021
उधर बीजेपी ने टिकैत पर राजनीति करने का आरोप लगाया है ।
केंद्रीय मंत्री और मुज़फ़्फरनगर से सांसद संजीव बालयान ने एएनआई से कहा, “अगर वो (संयुक्त किसान मोर्चा) राजनीति में आना चाहते हैं, तो हम उनका स्वागत करेंगे.”
इससे पहले उन्होंने “बाहरी लोगों” पर माहौल ख़राब करने का आरोप लगाया था । उन्होंने कहा, “हमारे जनपद ने पिछले कुछ वर्षों में काफ़ी बुरे दिन देखे हैं, कुछ लोग बाहर से आकर माहौल खराब कर देते हैं । अब मुज़फ़्फ़रनगर विकास के पथ पर अग्रसर है, मुझे उम्मीद है कि पंचायत का शांतिपूर्वक निस्तारण होगा ।”
हमारे जनपद ने पिछले कुछ वर्षों में काफी बुरे दिन देखे हैं, कुछ लोग बाहर से आकर माहौल खराब कर देते हैं। अब मुज़फ़्फ़रनगर विकास के पथ पर अग्रसर है, मुझे उम्मीद है कि पंचायत का शांतिपूर्वक निस्तारण होगा: मुज़फ़्फ़रनगर में किसान महापंचायत पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान pic.twitter.com/8XHYy9brZN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2021