
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री कोविड -19 पॉज़िटिव पाए गए हैं । उन्हें और तीन सहयोगी स्टाफ को आइसोलेशन में रखा गया है ।
59 वर्षीय शास्त्री का शनिवार को लैटरल फ्लो टेस्ट पाज़िटिव आया । इसके बाद गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण, क्षेत्ररक्षण कोच रामकृष्णन श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को “एहतियातन” अलग रखा गया है ।
भारतीय टीम के दूसरे सदस्यों का टेस्ट निगेटिव आया है । बीसीसीआई ने चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू होने के पहले ये जानकारी दी ।
बोर्ड की ओर से जारी बयान के मुताबिक जब तक मेडिकल टीम की मंज़ूरी नहीं मिलती शास्त्री और अन्य तीन सदस्य होटल में रहेंगे और टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे ।
इंग्लैंड और भारत की टीम अलग-अलग होटलों में रुकी हुई है और टीमों के बीच केवल खेल के मैदान पर ही बातचीत होती है ।
दोनों देशों के बीच चल रही सीरिज़ में 1-1 से बराबर पर है ।