
फतेहपुर । लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल,निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का प्रशिक्षण दिया गया । उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण में लगाए गए टीम(FST,SST,वीडियो सर्विलांस,बैंकर्स आदि) भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर ले ।
साथ ही FST,SST,वीडियो सर्विलांस के लिए जो एस0ओ0पी0 बनाई गई है । इसके अनुसार ही जांच करें और जनपद में आचार संहिता उलंघन किसी भी दशा में न होने पाए ।
FST,SST टीम किसी भी वाहन/संदिग्ध चीजों की जांच में वीडियो कैमरा चालू करके ही किया जाय ।
उन्होंने कहा कि सभी विधानसभाओं में सघन चेकिंग करे । जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी के मोबाइल नंबर टीमें अवश्य रखे । आयोग द्वारा जारी किए गए ईएसएमएस एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही का संचालन एप में किया जाय,साथ ही संबंधित अधिकारी को अवगत भी कराएं ।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने निर्वाचन में व्यय होने वाले अनुवीक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि सही प्रकार से व्यय अनुवीक्षण निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कराते हुए किया जाय ताकि निष्पक्ष रूप से उम्मीदवारो का निर्वाचन में होने वाले खर्चे का सही से मूल्यांकन हो सके और सकुशल निर्वाचन संपन्न हो सके ।
उन्होंने एलडीएम से कहा कि उम्मीदवारों के बैंक खाते समय से खोलते हुए पर्याप्त चेकबुक उपलब्ध कराया जाय क्योंकि आयोग की गाइड लाइन के अनुसार रु0 10 हजार तक का ही नगद भुगतान करने के लिए अधिकृत है ।
उन्होनें कहा कि बैंक खाते से संदेहास्पद एक लाख रुपए जमा और निकालने पर एवं नगदी परिवहन (ATM) के लिए किया जाता है तो कर्मचारियों को पहचान पत्र देते हुए वाहन में क्यू आर कोड में पूरी डिटेल्स फीड करते हुए क्यू आर कोड की प्रति वाहन में चस्पा करे कि बैंकर्स प्रतिदिन की रिपोर्ट संबंधितों को उपलब्ध कराएंगे ।
FST, SST टीम रु0 50 हजार नगद कैस पकड़े जाने पर नागरिक यदि उसका प्रूफ नही दे पाता है तो अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित किया जाय, साथ ही रु0 10 लाख कैस मिलने पर आयकर विभाग व संबंधितों को अवगत कराए ।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिटरिंग कमेटी/सोशल मीडिया से संबंधित बैठक जनपद के प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ कर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही आचार संहिता का उलंघन न होने पाए कि विस्तृत जानकारी साझा की गई ।
उन्होंने जनपद के पत्रकार बंधुओ से अनुरोध किया कि आचार संहिता का उलंघन न होने पाए,साथ ही भ्रामक,पैड न्यूज पर विशेष ध्यान दे । जिससे कि जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल संपन्न कराने में आपका सहयोग आपेक्षित है ।
इस मौके पर एसओसी चकबंदी, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, अपर उप जिलाधिकारी अजय कुमार पांडेय, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, एलडीएम सहित FST, SST, वीडियो सर्विलांस टीम आदि सहित संबंधित उपस्थित रहे ।