
बिन्दकी/फतेहपुर । शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिन्दकी में प्रथम चरण की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई । प्रवेश को लेकर छात्र छात्राओं तथा अभिभावक में भारी उत्साह रहा । छात्र छात्राओं की भारी भीड़ विद्यालय में उपस्थित रही ।
कुल 377 छात्र छात्राओं ने कक्षा 6,7,8,9 तथा 11 की हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम की कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा दी । छात्र छात्राओं का विद्यालय के अध्यक्ष अशोक मिश्र,प्रबंधक डॉक्टर एस के मिश्र,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने तिलक लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की ।
परीक्षा प्रभारी अनिल बाजपेई के अनुसार प्रवेश परीक्षा objective format पर OMR पर संपन्न हुई । प्रवेश परीक्षा का परिणाम 23 मार्च 2024 को घोषित होगा । सफल अभ्यर्थी कल 23 मार्च से 06 अप्रैल 2024 तक प्रवेश ले सकते हैं ।
प्रधानाचार्य बलराम ने बताया कि इस वर्ष से प्राथमिक कक्षाओं हेतु शिशु वाटिका भी प्रारंभ हो रही है । जिसमें इस वर्ष PGLKG,UKG मे अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश होंगे जिसमे प्रत्येक कक्षा में केवल 25 स्थान है । अन्य कक्षाओं में रिक्त स्थान पर प्रवेश हेतु 08 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को द्वितीय प्रवेश परीक्षा निर्धारित की गयी है ।