
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र में निचली रामगंगा नहरपुल बरिगवां- दिलावलपुर पुल के समीप शुक्रवार को दोपहर में लगभग 20 फुट से अधिक की चौड़ाई से नहर कट गई है । जिससे समीप के हिम्मतपुर, बरिगवां, हरदासपुर सहित कई गाँवो के किसानों की हजारो बीघे पकी खड़ी गेंहू की फसल व अन्य फसलें जलमग्न हो बर्बाद हो गई ।
किसानों का कहना है कि नहर फुल होने के कारण पानी का बहाव बहुत तेज है, मौसम की मार से पहले ही फसल कमजोर थी अब इस घटना ने आग में घी डालने का काम किया है । अब हम लोग शासन से मदद की आस लगाए है । सभी किसानों में दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है ।
इस मौके पर नायाब तहसीलदार अमरेश कुमार व नहर विभाग के जेई रामकिशुन पटेल ने पहुँच में बन्धा लगाने का प्रयास किया ।