
बिन्दकी/फतेहपुर । मलवा विकास खंड के एक इंटर कॉलेज मे कार्यक्रम,खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के स्वायत्त संगठन नेहरु युवा केंद्र की ओर युवा विकास समिति द्वारा शनिवार को मतदाता जागरूकता थीम पर पड़ोस युवा संसद का आयोजन कराया गया । इसमे रोजगार,स्वच्छता,सड़क सुरक्षा,स्वास्थ्य,बाल श्रम,भूजल संवर्धन विषयों पर चर्चा की गई । इसके साथ ही सभी को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी गोपेश पांडेय ने किया । अध्यक्षता गंगा स्वछता अभियान के ज्ञान प्रकाश तिवारी ने एवं संचालन समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने किया । मुख्य अतिथि ने युवा अधिकारी गोपेश पांडेय ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया । युवाओं को मतदान जरूर करने की शपथ दिलाई । युवा संसद में समिति के प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष और आदर्श चौहान ने प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई । संसद की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई ।
इस मौके पर बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मतदान के लिए प्रेरित किया । मतदान क्यों जरूरी विषय पर अंशुल गुप्ता ने व्यक्तव्य देकर ध्यान आकृषित किया । सभी सहभागी बच्चो को औंग थाना की प्रभारी निरीक्षक कांति सिंह,युवा अधिकारी गोपेश पांडेय,ज्ञानेंद्र मिश्रा,कंचन मिश्रा,शिव शंकर सिंह परिहार,रामसिंह पटेल ने मोमेंटो व बैग किट वितरित कर सम्मानित किया ।