
बिन्दकी/ फतेहपुर । अधिवक्ता संघ बिन्दकी के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वरिष्ठ अधिवक्ता रमा शंकर शुक्ला ने आज निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर सभी को उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।
अधिवक्ता रमा शंकर शुक्ला द्वारा सम्मानित किए जाने से निर्विरोध निर्वाचित अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए श्री शुक्ल की सफलता की शुभकामनाएं दी ।
जिन निर्विरोध निर्वाचित किए गए अधिवक्ताओं में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार,संयुक्त सचिव प्रशासन रंगी लाल,संयुक्त सचिव प्रकाशन प्रमोद कुमार, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पुष्पेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सदस्य कैलाश नाथ,जवाहर लाल,रणवीर सिंह परिहार,ललित कुमार पाण्डेय, सुरेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार वर्मा,कनिष्ठ सदस्य अमित सिंह, दिवाकर तिवारी,पंकज कुमार,प्रतिमा देवी, महेंद्र सोनी व राहुल सिंह चौहान शामिल हैं ।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों सम्मानित किए जाने को लेकर अब अधिवक्ताओं में तरह तरह की जीत हार की चर्चा जोर पकडने लगी है और इसे लोग मास्टर स्ट्रोक के रूप में देख रहे हैं ।