
बिन्दकी/फतेहपुर । माडल बार एसोसिएशन बिन्दकी के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव को सभी वर्ग के अधिवक्ताओं का समर्थन मिल रहा है ।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव ने अपना जनसम्पर्क तेज कर दिया है और अपने अधिवक्ता साथियों से समर्थन मांगा है ।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि महज अध्यक्ष पद पर आसीन होने के लिए चुनाव नही लड रहा हूँ बल्कि वह अधिवक्ता बंधुओं की समस्याओं के निराकरण व उनकी हर सम्भव समस्याओं के हल के साथ सहयोग करना है । वह पहले से अधिवक्ता साथियों के दुख सुख में भागीदारी निभाता आया हूँ । अधिवक्ता बंधुओं का सहयोग मिला तो हर समय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर संघर्ष करता रहूंगा ।