
कानपुर । सरसौल ब्लाक के उमरावखेड़ा गांव के अंबडेकर पार्क में ड्रैगन मार्शल आर्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में बच्चों को निःशुल्क कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । दो महीने का प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद डोजो प्रथम कराटे चैंपियन 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें डॉ. भीमराव अंबडेकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति के 32 बच्चों ने प्रतिभाग किया । जिसमें 10 गोल्ड, 10 सिल्वर व 10 ब्रांस मेडल जीतकर समिति का नाम रोशन किया ।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विजेता बच्चों को मेडल दिया गया वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीएमएए के चेयरमैन व प्रशिक्षक सिहान यूएस गौतम व विशिष्ट अतिथि डॉ. अंबडेकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति उमरावखेड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवीर गौतम ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबडेकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम को संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि संपन्न लोग अपने बेटे-बेटियों को फीस देकर मार्शल आर्ट सिखा सकते हैं । लेकिन गरीब अपने बेटे-बेटियों के लिए पैसा खर्च नहीं कर सक सकते हैं । वह उस पैसे से घर की दूसरी जरूरतें पूरी करना चाहते है । यही सोचकर समिति के द्वारा गरीब बेटे-बेटियों को आत्मरक्षा के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
मार्शल आर्ट ट्रेनर क्रष किंग गौतम ने बताया कि उमरावखेड़ा गांव में डॉ. अंबेडकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति के बच्चों को मार्शल आर्ट का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है । यह प्रशिक्षण दो महीने का पूरा हो चुका है ।
इस दौरान शिक्षक विकाश गौतम ने बतायाकि डॉ. अंबेडकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति के द्वारा गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ सिलाई व कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि पिछले 3 सालों से समाज के शैक्षणिक कार्यों और सामाजिक कार्यों में भाग लेकर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है ।
डॉ. अंबडेकर स्वास्थ्य एवं शिक्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवीर गौतम ने बताया कि हमारी टीम के द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य कैंप लगाकर चिकित्सकों द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों का उपचार किया जाता है और दवाएं नि:शुल्क दी जाती हैं ।
वही इस मौके पर गंगा सागर,रजोले,योगेंद्र गौतम, रविकांत गौतम, नवल,सुरेन्द्र गौतम, देशराज, सजीवन, मीरा गौतम समेत सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।