
कानपुर । महराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोकसभा चुनाव_2024 को शांति पूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व अर्द्धसैनिक बल ने सरसौल कस्बा में पैदल मार्च किया । फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया गया । महाराजपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने सरसौल, महाराजपुर आदि स्थानों पर एरिया डोमिनिशन की कार्रवाई की । लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है । लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लगने के बाद महाराजपुर पुलिस गश्त और चेकिंग कर रही है । वही फ्लैग मार्च के दौरान जहां लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई । वहीं लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान में भाग लेने बारे भी आह्वान किया गया ।
इस दौरान आम जनमानस को बताया गया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था और बिना किसी डर या भय के वोट डालने को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है । इसलिए मतदाता बिना किसी भय के मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे ।