
बकेवर/फतेहपुर । कब्जेदार से परेशान बृद्ध ने पुलिस से गुहार लगा कर अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है ।
बकेवर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र मे रसूलपुर बकेवर निवासी विश्राम सागर ने बताया है कि उसने एक प्लाट का बैनामा कराया था । जिसका दाखिल खारिज भी हो गया है इसमें रसूलपुर बकेवर निवासी राजू पुत्र स्व. बाबू व मुन्नी देवी पत्नी राजू जबरिया कब्जा किए हुए है खाली करने को जब भी वह कहता है तो राजू उसकी पत्नी मुन्नी देवी उसकी लडकियां कल्पना, रोशनी व पुत्र भोला लडने पर आमादा हो जाते हैं । राजू की पत्नी व लडकिया धमकी देती है कि अगर प्लाट खाली करने की कोशिश की तो फैसनिया केश लगवा दूंगी ।
वृद्ध विश्राम सागर ने बताया कि बकेवर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह के सामने राजू व उसकी पत्नी मुन्नी देवी ने सुलहनामा भी लिखकर दिया इसके बाद भी वे लोग हरकत से बाज नही आते हैं । विश्राम सागर ने जिले के उच्चाधिकारियों से हस्तक्षेप कर उसके प्लाट को खाली कराने की मांग की है । विश्राम सागर के अनुसार सिविल न्यायालय से भी उसके पक्ष में निर्णय किया जा चुका है और डिग्री जारी हो चुकी है । इसके बावजूद राजू आदि कब्जा नही छोड़ रहे हैं ।