
फतेहपुर । औग थाना क्षेत्र के एमएलएमपी फ्लोर मिल मे एक ऑपरेटर का शव उसके कमरे (फैक्ट्री के अंदर बनी कॉलोनी) में पाया गया देर रात परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस,फॉरेंसिक टीम मौके में पहुंचकर जांच पड़ताल की ।
मृतक के भाई ने लगाया हत्या का आरोप वही कंपनी प्रबंधन अपने बचाव के लिए परिजनों पर सुलाह समझौता का दबाव बना रहे है । वही सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि मिला शव कई घंटे पुराना है । फैक्ट्री प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस को जानकारी क्यों नहीं दी यह भी सवालों के घेरे में आ रहा है वहीं चर्चा है कि ऑपरेटर कई वर्षों से उक्त फ्लोर मिल पर नौकरी कर रहा था किसी बात को लेकर मालिक से विवाद हुआ परिजनों ने बताया जहर देकर उसके भाई को मारा गया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।