
Bindki [Fatehpur] | सिद्ध पीठ मां ज्वाला देवी मंदिर पुरानी बिन्दकी के वार्षिकोत्सव का शुक्रवार भंडारे के साथ यादगार समापन हो गया । आयोजन के चौथे दिन माता का जगराता हुआ । जिसमें जागरण के कलाकारों ने रंगमंच में कई मोहक प्रस्तुतियां पेश की । सप्तरंगी रोशनी में ब्रज की आभा के रंग देखे बने ।
जिले के अति प्राचीन आयोजन की शुरुआत सोमवार को फूलों की होली के साथ हुई थी इसके बाद दो दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तौर पर नौटंकी का आयोजन किया गया । जिसमें तारा हरिश्चंद्र जैसे नाटक प्रस्तुत किए गए । तीसरे दिन देवी जागरण हुआ । देवी गीत पर कलाकारों का रंगमंच में धमाल देखते बन । गजब कर गई हाय ब्रज की राधा गीत की मोहक प्रस्तुति ने आयोजन में चार चांद लगा दिए । देवी जागरण के कलाकारों ने एक के बाद एक माता रानी की शान में अपनी प्रस्तुतियां पेश की । दर्शन दीघा पर जमा भीड़ आयोजन की मोहक प्रस्तुतियां का गवाह बनी रही । आखिरी दिन भंडारे का आयोजन किया गया । माता रानी की चौखट का प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोग देर शाम तक जुटते रहे ।
मां ज्वाला देवी मंदिर कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बबलू की टीम, भंडारा की कमान संभाले नजर आई ।