
कानपुर । पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के आदेश पर जनपदों की सीमाओं पर चेकिंग कराई गई । कानपुर-फतेहपुर-उन्नाव सीमा के पुरवामीर हाइवे पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में महाराजपुर पुलिस ने वाहनों की सख्त चेकिंग की । लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर कानपुर पुलिस अलर्ट है । जनपदों की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ा दी गई है । जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर चेकिंग शुरू कर दी है ।
वही लोकसभा चुनाव को लेकर डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने कानपुर -फतेहपुर-उन्नाव जनपद की सीमा पुरवामीर प्रयागराज नेशनल हाईवे पर पर बनाए गए चेक पोस्ट बैरियर का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।
कहा कि आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की सघन चेकिंग की जाए । बाॅर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी संदिग्धों पर सतर्क नजर रखें । जिससे चुनाव में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो । चेकिंग के दौरान महाराजपुर पुलिस द्वारा हाइवे पर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई ।
उन्होंने कहा कि शराब,उपहार आदि बांटने से लेकर सोशल मीडिया पर चुनाव से सम्बंधित आपत्तिजनक पोस्ट फैलाने वालों अराजकतत्वों पर चौबीस घंटे नजर रखी जा रही है । पुलिस स्पेशल सेल आपत्ति जनक और भ्रामक संदेशों पर नजर रख रही है । अगर कहीं से भी भ्रामक संदेश मिलते हैं तो तुरंत कार्रवाई होगी । इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम पर सुरक्षा के प्रबंधों की समीक्षा भी की जाएगी संवेदन शील व अति संवेदशीन केन्द्र चिन्हित किए गए हैं । इन पर विशेष नजर रखी जा रही है ।
पुलिस ने चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, इसके लिए स्पेशल टीम गठित की है ।