
Bindki [Fatehpur] | बिन्दकी नगर के मोहल्ला जहानपुर में सम्राट सिनेमा के समीप निवासी नमित दुबे उम्र 30 वर्ष पुत्र दिनेश दुबे शुक्रवार को घर के पास में स्थित एक मंदिर में पूजा अर्चना करने गए थे । तभी मंदिर के रेलिंग में करंट आने के कारण व करंट में चिपक गए नमित दुबे ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोगों ने किसी प्रकार करेंट से दूर किया और गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । हालांकि काफी देर चले उपचार के बाद हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए ।