
कानपुर । प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विकास खंड सरसौल क्षेत्र अंतर्गत बृजलाल वर्मा मेमोरियल महाविद्यालय रेलवे स्टेशन सरसौल में शुक्रवार को सरकार द्वारा प्रदत्त स्मार्ट फोन वितरण समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट फोन का प्रयोग शैक्षिक गतिविधियों के लिए सद्पयोग करें । बीएससी प्रथम वर्ष के अंतिम सेमेस्टर के 296 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित करते हुए, बीडी विकास इंटर कॉलेज के प्रबंधक दीपक उत्तम ने छात्र-छात्राओं से कहा कि स्मार्ट फोन का पढ़ाई के लिए सदुपयोग करें । उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना की पूर्ण जानकारी व स्मार्टफोन के द्वारा छात्र-छात्राओं को मिलने वाले लाभ से अवगत कराया और साथ ही फोन के दुरुपयोग से बचने के बारे में अवगत कराया । इसके पूर्व मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अध्यक्ष अवधेश वर्मा द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत हुई ।
प्राचार्य उमारानी मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट फोन का शैक्षणिक जानकारी के लिए करने को कहा । उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सत्यार्थ विक्रम ने किया । इस दौरान महाविद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष चुक्कू सिंह,अनिरुद्ध सिंह,दीपक उत्तम, राजेश सिंह, शिक्षक अरुण कुमार अवस्थी,प्रिया कनौजिया,मनीष कुमार, शैलेंद्र सिंह, अर्जुन कुशवाहा, श्वेता सिंह, सुप्रीत पटेल, विशाल कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।