
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चोरों ने चोरी कर लिया । पीड़ित ने महाराजपुर थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की । जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई ।
जानकारी के अनुसार महाराजपुर कस्बा निवासी भोलेन्द्र चन्द्र सोनी ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल (स्पेलंडर प्लस) घर के बरामदे में खड़ी थी । सोमवार को सुबह जब वह घर से बाहर आया तो देखा कि मोटरसाइकिल वहां नहीं थी आसपास ढूंढा,लेकिन मोटरसाइकिल नहीं मिली । जिसके बाद वह महाराजपुर थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है । पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में छानबीन शुरू कर दी ।
वही बीते माह में महाराजपुर क्षेत्र के सरसौल कस्बा,पुरवामीर, बड़ा गांव आदि गांवों से करीब आधा दर्जन बाइकें चोरी हो चुकी है । वहीं पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पा रही है । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है । वही पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित दिख रही है ।