
फतेहपुर । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत आज थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस बल मय सशस्त्र बल (सीएपीएफ) के साथ थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्रांर्तगत क्रिटिकल ग्रामों ग्राम सुल्तानपुर घोष,अफोई,हसनपुर कसार ,ऐराया मशायक,ऐराया सादत,अल्लीपुर बहेरा,मोहम्मदपुर गौती,मंडवा आदि) में एरिया डोमिनेशन किया गया । आमजन को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया । पुलिस और सीएपीएफ बल के एरिया डोमिनेशन से सुरक्षा व्यवस्था और भी पुख्ता नजर आने लगी है ।