
फतेहपुर । भारतीय जनता पार्टी फतेहपुर के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने बूथ सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता । सभी बूथ अध्यक्ष अपने बूथ को जीताने के लिए जुड़ जाए । चुनाव में रिकॉर्ड मतों से भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति जी को पुनः पांच लाख से अधिक वोटो से जिताना है ।
बुधवार को बिन्दकी के कुंवरपुर रोड स्थित स्वागत वाटिका के बगल में बिन्दकी विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ ।इसके पश्चात बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा फतेहपुर के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने संबोधित किया ।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि बूथ अध्यक्ष भाजपा की रीड की हड्डी है । मतदान होने तक सभी बूथ अध्यक्ष लोगो से घर घर जाकर मिले और लोगों को भाजपा सरकार के 10 साल की उपलब्धियां के बारे में बताएं । उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जीत का प्रतिशत बढ़ाना ही मुख्य मुख्य उद्देश्य है । बूथ सम्मेलन का संचालन विधानसभा संयोजक बलराम चौहान ने किया ।
वही विधानसभा प्रभारी भूपेंद्र त्रिपाठी ने भी अपने उद्बोधन में सभी बूथ अध्यक्षों से लोकसभा चुनाव में जुटने और सभी कार्यकर्ताओं से व्यापक जनसंपर्क के माध्यम से भाजपा को भारी बहुमत से पुनः विजई बनाने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह पटेल (विधायक जहानाबाद),राजेंद्र सिंह चौहान (लोकसभा प्रभारी), मुख लाल पाल (जिला अध्यक्ष), राम प्रकाश चौहान (जिला संघचालक),दिनेश बाजपेई (लोकसभा संयोजक),आशीष मिश्रा (नि• जिला अध्यक्ष),भूपेंद्र त्रिपाठी (विधान सभा प्रभारी) ,बलराम चौहान (विधानसभा संयोजक),वीरेन्द्र दुबे (जिला उपाध्यक्ष), मधुराज विश्वकर्मा (जिला अध्यक्ष भाजयुमो), अभिषेक त्रिवेदी (प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख, तेलियानी),रमनजीत सिंह (प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख, मलवा),अजीत कुमार सैनी (मीडिया प्रमुख विधानसभा बिंदकी),सभी जिला पंचायत सदस्य और सभी मण्डल के मण्डल अध्यक्ष, सेक्टर प्रमुख, बूथ अध्यक्ष सहित चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे ।