
फतेहपुर । विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में लगभग ग्यारह दिवसीय विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट डिघरूवा ग्राम में आयोजित किया गया । जिसमे प्रथम दिवस यानि 11 अप्रैल को डिघरूवा की श्री बाकेबिहारी टीम वा कृपालपुर की धूम टीम ने प्रतिभाग किया जिसमे श्री बाके बिहारी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और धूम टीम ने बल्लेबाजी की जिसमे धूम टीम ने 10 ओवर के मैच में कुल 100 अंक बनाए जिसके जवाब में श्री बाके बिहारी टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के कप्तान उत्कर्ष मिश्रा के कुशल निर्देशन में सिर्फ 8 ओवर में 101 रन बनाकर जीत हासिल की जिसमे विजेता टीम के रूप में उत्कर्ष मिश्रा कैप्टन की टीम बाके बिहारी टीम रही और उपविजेता टीम कप्तान दिनेश कृपालपुर की टीम रही ।
वही इस मौके पर अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष निर्मित द्विवेदी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमर दीप त्रिपाठी,मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । जिन्होंने दोनो टीम के खिलाड़ियों के टीम की हौसला और उत्साह वर्धन अपने आशीर्वाद वचन द्वारा किया । इस मौके पर निर्मित द्विवेदी व अमरदीप त्रिपाठी को अंग वस्त्र व शील्ड देकर सम्मानित टूर्नामेंट टीम के खिलाड़ियों द्वारा किया गया ।
इस मौके पर उत्कर्ष मिश्रा ने बताया की पूरे 11 दिवसीय क्रिकेट मैच यहां चलेगा और वही मैन ऑफ द मैच अखिलेश दुबे रहे इस मौके पर कैप्टन उत्कर्ष मिश्रा,अंकित शुक्ला,कमल मिश्र,गोपाल मिश्र ,दीपू, राज बाजपेई ,प्रदीप दुबे,पंकज यादव वा मुख्य अतिथि राम आसरे शुक्ला व राम स्वरूप आदि लोग मौजूद रहे ।