
फतेहपुर । आज अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर उदय शंकर सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव -2024 के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना हुसैनगज क्षेत्रांतर्गत मय पुलिस बल के पैदल गस्त कर आम जनमानस को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु जागरूक किया गया ।
इसी क्रम में जनपद के क्षेत्राधिकारी गण/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा भारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रार्तगत भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त किया गया साथ ही भीड़ -भाड़ वाली जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों आदि की चेकिंग करते हुए आमजनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया ।
एरिया डोमिनेशन थाना सुल्तानपुर घोष
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा मय सशस्त्र बल (असम आर्म्स फोर्स) के साथ थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्रांर्तगत (ग्राम सुल्तानपुर घोष, अलीपुर बहेरा, मांडवा आदि) में एरिया डोमिनेशन किया गया । आमजन को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु जागरूक किया गया ।
एरिया डोमिनेशन थाना ललौली
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत आज क्षेत्राधिकारी जाफरगंज,प्रभारी निरीक्षक थाना ललौली द्वारा मय पुलिस बल व सशस्त्र बल (सीएपीएफ) के साथ थाना ललौली क्षेत्रांर्तगत क्रिटिकल ग्रामों (ग्राम हरियापुर,बरोंहा,दतौली,ओती,श्यामपुर,बनरसी ,दूलापुर आदि) में एरिया डोमिनेशन किया गया । आमजन को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया ।
एरिया डोमिनेशन थाना औंग
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत आज थाना औंग पुलिस द्वारा मय सशस्त्र बल (असम आर्म्स फोर्स) के साथ थाना औंग क्षेत्रांर्तगत (ग्राम बीकमपुर,रावतपुर,बनियन खेडा,गंगचौली ,हाजीपुर,दरियापुर आदि) में एरिया डोमिनेशन किया गया । आमजन को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु जागरूक किया गया ।
थाना कल्याणपुर
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत आज प्रभारी निरीक्षक आर यस सरोज थाना कल्याणपुर पुलिस द्वारा मय सशस्त्र बल (सीएपीएफ) के साथ थाना कल्याणपुर क्षेत्रांर्तगत क्रिटिकल ग्रामों (ग्राम मुरादीपुर, गुनीर,गोविंदपुर,मदोकीपुर, मौहार, साईं,चौडगरा, कोरसम,दादनखेड़ा,सौंह, महरहा,हबीबपुर, गुगौली ,दरियापुर आदि) में एरिया डोमिनेशन किया गया । आमजन को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान करने हेतु जागरूक किया गया ।