
कानपुर । चैत्र नवरात्र पर्व पर जगत जननी मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपो का भजनों के माध्यम से गुणगान कर मां के भक्तों को भक्ति भावना में झूमने को मजबूर कर देने वाली अखिल भारतीय भजन गायिका प्रिया तिवारी की डिमांड बढ़ती जा रही है । चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन मां स्कंध माता की आराधना के लिए उन्नाव के सहजनी गांव में आयोजित माता के जगराता में भजन गायिका प्रिया तिवारी ने शनिवार को माता का गुणगान करते हुए अपनी शानदार प्रस्तुति से भक्तों को खूब झुमाया । इसी तरह नौबस्ता के आवास विकास में दूसरी सेवा देते हुए प्रिया तिवारी के भजनों में भक्त माता का जगराता कर भक्ति भावना में डूब गए ।
अखिल भारतीय भजन गायिका प्रिया तिवारी नेतीसरी सेवा जगदीशपुर (सेढरा) उन्नाव में आयोजित श्री खाटू श्याम बाबा के जगराते में अमृतमयी भजनों की धारा में मौजूद भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया । प्रिया तिवारी ने माता के भजनों माध्यम से भक्तों को भक्ति रंग से ऐसा सराबोर कर दिया की भक्त झूमने पर मजबूर हो गए ।जहां भक्तों ने प्रिया तिवारी के भजनों को सुनने के लिए भोर पहर तक बैठे रहे ।
भजनों को श्रवण कर रहे भक्तों ने बताया कि प्रिया तिवारी के भजन वास्तव में भक्ति भावना से ओतप्रोत तो होते ही है साथ ही कथानक,संदेशात्मक और जागरूकता पैदा करने वाले होते हैं इसलिए उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है । इस लोकप्रियता के संदर्भ में प्रिया तिवारी ने बताया कि यह सब माता रानी, श्री खाटू श्याम बाबा व ईश्वर की कृपा से माता के नवरात्रे के अलावा श्री गणेश महोत्सव आदि भक्तिपूर्ण पर्वों में उनकी हाजिरी लगभग प्रतिदिन समर्पित रहती है ।