
फतेहपुर । “मतदान को बनाओ अपना धर्म,क्योंकि चुनाव है लोकतंत्र का पर्व” इस भाव से कि फतेहपुर का कोई भी नागरिक वोट से न छूटे स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया ।
डॉ० अनुराग द्वारा बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया गया एवं सभी नागरिकों,वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया तथा यह भी बताया कि अभी भी वोटर हेल्पलाइन एप व फॉर्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं एवं सिविजिल एप के बारे में भी जानकारी दी । डॉ० अनुराग द्वारा सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई ।
इस अवसर पर प्रबन्धक राजेश सिंह,प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार,शिक्षक रोहित सिंह, अनुराग परिहार,नीरज श्रीवास्तव, मनीष सिंह,देवराज उमराव,आरती शुक्ला सहित प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे ।