
बिन्दकी/फतेहपुर । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फतेहपुर लोकसभा सीट की प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में बिन्दकी के रामलीला मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने जनता से अबकी बार 400 पार नारे को सफल बनाने की अपील की ।
भाजपा के स्टार प्रचारकों का फतेहपुर में आने का सिलसिला जारी है । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज चुनाव प्रचार को धार देने फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र के बिन्दकी विधानसभा पहुंचे । यहां उन्होंने आयोजित जनसभा में फतेहपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया । जनसभा में पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी सहित पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया ।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ आज हम आगे बढ़ रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की विशाल जनसभा में यह प्रचंड जन-समर्थन और उमंग बता रहा है कि यहाँ का जन-जन मोदी जी के साथ है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सहित संपूर्ण देश जनकल्याण और तेज विकास की ऐतिहासिक यात्रा के पथ पर अग्रसर है। अधोसंरचना,… pic.twitter.com/pP3CDws6WT
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) May 9, 2024
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है । कोरोना काल में भारत की ताकत को सबने देखा है । लॉकडाउन लगाया,लोगों को बचाने का काम किया,वैक्सीन बनाई, दुनिया को नई राह दिखाई । देश ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं । कई महामारी में वैक्सीन दशकों तक नहीं आई । लेकिन मोदी सरकार ने कोरोना वैक्सीन कम समय मे बनाकर मिसाल कायम की । डिजिटल के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं ।
उन्होंने कहा कि भारत के गांवों की तस्वीर बदल रही है । मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में शौचालय,पानी,सड़क सुविधा मिल रही है । सड़कों का जाल बिछ रहा है । पहले गांवों में लोग पैदल चलते थे । लेकिन आज सड़क सुविधा से लोग जुड़े हैं । पहले लोग गंभीर बीमारी से इलाज नहीं करा पाते थे । लेकिन मोदी सरकार ने पांच लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य योजना दी है । भाजपा के संकल्प पत्र में अब 70 साल से ऊपर के लोगो को भी पांच लाख तक का उपचार देने का वादा किया है ।
नड्डा ने कहा कि पहले महिलाएं घरों में लकड़ी जलाकर खाना बनाती थीं । लेकिन मोदी सरकार ने उज्ज्वल योजना दी । पूर्व सैनिक 40 साल से वन रैंक वन पेंशन की लड़ाई लड़ रहे थे । लेकिन मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के लिए एक लाख करोड़ खर्च किया ।
मोदी सरकार ने 10 साल में ऑल वेदर रोड बनवाई, बॉर्डर एरिया में सड़कों और सुविधाओं को बढ़ाया है । फतेहपुर को भी मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय ,सीवर लाइन, जैसी मोदी सरकार ने कई विकास योजनाएं दी हैं । मोदी ने राजनीति की परिभाषा और सोच बदली है ।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गांव से लेकर शहर तक विकास के कार्य किए हैं । अब हर घर सौर ऊर्जा होगी । बिजली बिल जीरो करने के लिए मोदी सरकार काम कर रही । चार करोड़ घर देश में बने हैं । अभी तीन करोड़ घर और बनाये जाएंगे और विद्युत का बिल फ्री करने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का भी कार्य चल रहा है । वहीं, उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को विजयी बनाने की अपील की ।
जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और दावा किया कि देश आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में प्रगति कर रहा है ।
साथ ही उन्होंने कहा, “हम सबका साथ, सबका विकास’ के विचार के साथ आगे बढ़ रहे हैं । भारत एक वैश्विक नेता के रूप में चमक रहा है । मोदी 3.0 में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा ।
नड्डा ने अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि ‘बाबू जी’ कल्याण सिंह के निधन के वक्त अखिलेश यादव 500 मीटर दूर थे । लेकिन फूल चढ़ाने भी नहीं गए । जबकि,मुख्तार अंसारी की मौत के बाद 500 किमी दूर चलकर गए ।
इंसेट –
संकल्प पत्र की किया बडाई
जेपी नड्डा ने विपक्ष के संकल्प पत्र पर कहा कि विपक्ष में सबने अलग-अलग संकल्प पत्र बनाया,सभी मिल नहीं पा रहे हैं । इंडिया गठबंधन में सारे भ्रष्टाचारी मिल गए,कांग्रेस शासन काल में धरती से लेकर आसमान तक घोटाला किया । यूपी में गोमती रिवर घोटाला, लैपटॉप घोटाला किया,लालू ने जमीन के बदले नौकरी,चारा घोटाला किया,ममता बनर्जी सरकार में घोटाले हुए, सारे परिवार की पार्टियां हैं । इंडिया गठबंधन के कई नेता या जेल में हैं या बेल में हैं । उन्होंने जनता से अपील की कि अबकी बार चार सौ पार को सफल बनाना है ।
साथ में सभा पर प्रकाश पाल (क्षेत्रीय अध्यक्ष), राकेश सचान (कैबिनेट मंत्री),अनिवाश सिंह चौहान (एमएलसी), साध्वी निरंजन ज्योति (सांसद फतेहपुर /लोकसभा प्रत्याशी), मुख लाल पाल (जिलाध्यक्ष),रंजना उपाध्याय (जिला प्रभारी) राजेंद्र पटेल (विधायक जहानाबाद),कृष्णा पासवान (विधायक खागा),जय कुमार सिंह जैकी (विधायक बिंदकी),विकास गुप्ता, विधायक (अयाह साह), अभय प्रताप सिंह (अध्यक्ष जिलापंचायत),रणवेन्द्र प्रताप सिंह (पूर्व मंत्री), करण सिंह पटेल (पूर्व विधायक), आदित्य पांडेय (पूर्व विधायक), विक्रम सिंह (पूर्व विधायक),राजेंद्र चौहान (लोकसभा प्रभारी),दिनेश बाजपेई (लोकसभा संयोजक), जितेन्द्र सिंह गौतम, रमनजीत सिंह (प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख, मलवा), मधुराज विश्वकर्मा (जिलाध्यक्ष भाजयुमो),प्रवीण कुमार सिंह (जिला मीडिया प्रमुख), अजीत कुमार सैनी (मीडिया प्रमुख, विधानसभा बिंदकी), प्रमोद द्विवेदी, रमाकांत त्रिपाठी, अतुल द्विवेदी (मण्डल अध्यक्ष बिंदकी ) ,प्रशुन तिवारी, सत्यम अग्रवाल सहित सभी बूथ अध्यक्ष और भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता मौजूद रहे ।