
Murder in Muzaffarnagar : उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के पलड़ी गांव में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। उसकी लाश बंद कमरे में पड़ी मिली ।
मुजफ्फरनगर में शाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव में बिजली मैकेनिक नजाकत (46) की घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई । पत्नी शारदा अपने मायके गई हुई थी । कातिल वारदात के बाद कमरे का ताला बाहर से बंद कर फरार हो गया । पड़ोसी और परिजनों ने तलाश की तो नग्न शव कमरे में पड़ा मिला । मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की ।
वहीं, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ।
पलड़ी गांव निवासी बिजली मैकेनिक की पत्नी शारदा कई दिन से बच्चों के साथ शामली के जलालाबाद अपने मायके गई हुई थी । घर पर नजाकत अकेला था । सोमवार को वह पड़ोसियों को दिखाई नहीं दिया । पत्नी और परिवार के अन्य लोगों का फोन भी रिसीव नहीं किया । इसके बाद तलाश शुरू हुई । मोहल्ले के लोग उसके घर पहुंचे तो कमरे का बाहर से ताला बंद मिला । इस दौरान कुछ लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो खून से लथपथ शव पड़ा था ।
इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर शव बरामद किया। बताया गया कि नजाकत की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की ग । शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला है । सीओ बुढ़ाना यतेंद्र पाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ।
मृतक नजाकत गांव में ही बिजली के खराब घरेलू उपकरणों को ठीक करने का काम करता था । आसपास के क्षेत्र में भी वह जाता था । रविवार रात सोने के लिए अपने कमरे में गया था, लेकिन सोमवार को वह नजर नहीं आया। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई ।
मामा के घर रहता है एक बेटा
मृतक का बेटा खुर्रम अपने मामा के साथ रहकर ही काम करता है, जबकि एक बेटी और बेटा उसकी पत्नी के साथ मायके गए हुए थे ।
सीसीटीवी और कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
शाहपुर थाने की पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं । इसके अलावा मृतक के मोबाइल की सीडीआर भी निकलवाई जा रही है । माना जा रहा है कि वारदात रविवार रात में किसी समय अंजाम दी गई । इसके बाद हमलावर कमरे का ताला लगाकर फरार हो गया ।