
फतेहपुर शहर के कलेक्ट्रेट स्थित गौतम बुद्ध पार्क में रमेश बौद्ध के नेतृत्व में विश्व कल्याण चिंतक करुणा के सागर तथागत गौतम बुद्ध की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।
कार्यक्रम में समिति के सदस्य व समाज के सभी लोग मौजूद रहे । बुद्ध जयंती के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, एडवोकेट बार एसोसिएशन के महासचिव बचाने लाल, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव ने सर्वप्रथम गौतम बुद्ध के मूर्ति पर मोमबत्ती और फूल माला चढ़कर बुद्ध वंदना की । सभी लोगों ने की रमेश बौद्ध के द्वारा बुद्ध के इतिहास के बारे में पढ़ना चाहिए तथा उनके बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए तभी पूरे विश्व का कल्याण संभव है । नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने बुद्ध के संग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी तथा कहा कि समाज में व्याप्त नंबर को जानकारी करके सामान्य वादी करुणा वादी बुद्ध के विचारों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और गांव में कार्यक्रम आयोजित करके बुद्ध के विचारों का प्रचार प्रसार करना चाहिए कार्यक्रम के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया । सभी लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।
इस अवसर पर मायाराम एडवोकेट, अरविंद कुमार, अतुल कुमार, आरती गौतम,डॉ० राम बहादुर पाल,ज्ञानेंद्र कुमार उर्फ सोनू, पंकज, राजेश कुमार वीरेंद्र कुमार,सतीश कुमार बबलू,आकाश राय, अनिल कुमार गुड्डू यादव,संजय, विनीत, उपेंद्र कुमार गौतम एडवोकेट सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
वही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शिक्षासदन आबूनगर फतेहपुर विद्यालय में बुद्ध जयंती समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु प्रसाद एडवोकेट ने की ।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक रामप्यारे मौर्य,एडवोकेट नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य,एडवोकेट राजेश कुमार मौर्य,एडवोकेट धीरेंद्र प्रताप सिंह,एडवोकेट डॉक्टर काशी प्रसाद मौर्य, राजेंद्र प्रसाद मौर्य, पूर्व प्रवक्ता बाबूराम,महेंद्र,मुकेश,लाल चंद शिव विलास, सुमन सिंह केदार व विद्यालय के छात्र एवं उनके अभिभावक लगभग एक सैकड़ा लोगों ने बुद्ध की प्रतिमा में पुष्पांजलि और दीप प्रचलन किया साथ ही सभी उपस्थित लोगों ने लाइट ऑफ एशिया कहे जाने वाले विश्व गुरु को नमन एवं उनके बताइए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया साथ ही विशाल भंडारे का प्रसाद भी चखा । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मौर्य ने किया और आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।