
फतेहपुर । जनपद पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सप्ताह भर पूर्व हुई महिला की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव के रहने वाले राजबहादुर की बेटी सम्पति देवी की शादी वर्ष 2015 में रवि निषाद पुत्र करण निषाद निवासी निमधा थाना सजेती जनपद कानपुर के साथ हुई थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसने ससुरालजनों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराकर मायके में आकर रह रही थी राजबहादुर का खेत के पास ही राजेश वाजपेयी निवासी सहिमलपुर थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर का भी खेत है ।
फतेहपुर~थाना जहानाबाद पुलिस, इंटेलिजेंस विंग व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के अभियोग का अनावरण करते हुये हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्त ( मृतका का पिता) गिरफ्तार।#UPPOLICE pic.twitter.com/BQGu10Rb1B
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) May 24, 2024
वही से ही इसकी बेटी सम्पति व राजेश के बीच मिलना-ज़ुलना शुरू हो गया । जिसकी जानकारी राजबहादुर को भी हो गई थी । उसने बेटी को काफी समझाया बुझाया व उसकी शादी हमीरपुर में तय कर दी लेकिन वह वहां शादी के लिए तैयार नही हुई । सम्पति व राजेश के सम्बंध को लेकर गांव मे काफी चर्चा होने लगी जिससे पिता अपनी बेटी से काफी नाराज रहने लगा । राजेश से मिलने 17 मई की सुबह सम्पति शौच के बहाने घर से बाहर निकली तो राजबहादुर भी डंडा लेकर उसका पीछा करने लगा दोनों एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे कि उसी दौरान राजबहादुर को पहुंचता देख राजेश वहां से भाग गया । राज बहादुर ने बेटी के सिर व शरीर पर डंडे से हमला किया जिससे वह वहीं अचेत होकर गई थी । बाद में उसी के दुपट्टे से उसका गला भी घोंट दिया था । फिर राजबहादुर अपने बचाव के लिए जहानाबाद थाने पहुंच कर सम्पति की गुमशुदगी दर्ज करायी । अगले दिन उसका शव मिलने के बाद साजिशन अपने बचाव में मृतका के पति रवि निषाद व गांव की एक महिला के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । विवेचना के दौरान आरोपी रवि निषाद का घटनास्थल पर आना प्रमाणित नहीं पाया गया और पोस्टमार्टम में कुल 12 चोटें आयी थीं । जिसमें पांच गंभीर चोट सिर पर होना पाया गया है । जिससे सम्पति की मौत हो गई ।
फतेहपुर~थाना जहानाबाद पुलिस, इंटेलिजेंस विंग व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के अभियोग का अनावरण करते हुये हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्त ( मृतका के पिता) की गिरफ्तारी के संबंध में #Spfhr द्वारा दी गयी बाइट।#UPPOLICE pic.twitter.com/S6Y3VE3Vls
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) May 24, 2024
पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दो निर्दोष लोगों को जेल जाने से बचाया गया है । वहीं आरोपी पिता पर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में जहानाबाद थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक प्रशांत कटियार, कांस्टेबल सर्वेश व प्रदीप इंटेलीजेंस विंग प्रभारी व सर्विलांस प्रभारी रहे ।