
बिन्दकी/फतेहपुर । ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार के उपलक्ष्य पर जगह जगह भंडारे व शर्बत वितरण के स्टाल लगाए गए ।
समाजसेवियो और श्रद्धालुओ ने भीषण गर्मी में घरों से निकल कर लोगो को शर्बत बाटा ।
मलवा विकास खंड के पहुर तिराहे पर डालमिया ग्रूप द्वारा शर्बत वितरण का स्टाल लगाया गया ।
यहाँ मुख्य रूप से युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़,धर्मेंद्र पांडेय,विवेक,नरेंद्र सिंह,उज्जवल सिंह,संजय सिंह,शिव बोधन सिंह, राजू सिंह,अर्पित,निर्भय आदि रहे ।
वही बिन्दकी के मुगल रोड स्थित श्री बालाजी सेवा न्यास के तत्वाधान मे अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र मोना ओमर की अगुवाई मे शरबत वितरण किया गया । हजारो की तादात मे लोगो ने शरबत पीकर राहत की सास ली । यहाँ मुख्य रूप से संजय गुप्ता,अंशुल गुप्ता, आदर्श चौहान आदि रहे ।