
फतेहपुर । विकास खंड मलवा के ग्राम मीरमऊ मे चल रही श्री मद भागवत कथा के पाँचवे दिन कथा व्यास आचार्य यदुनाथ अवस्थी ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का मार्मिक वर्णन किया । बाल लीलाओं को सुन वातावरण भक्तिमय हो गया । कथा व्यास ने इसके बाद गोवर्धन पूजन का प्रसंग सुनाया । कथा सुन श्रोता भावविभोर हो गए ।
परिक्षित सुरेश सिंह प्रधान,राकेश सिंह, नारेन्द्र सिंह,समरजीत सिंह, सोमू सुख निधान सिंह अरविंद सैनिक बब्लू सिंह सैलू सिंह आदि रहे ।