
संवाद सूत्र प्रीतम
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के भदासा गांव निवासी किसान महेश चंद्र यादव के दो बेटे हैं । मुकेश उर्फ रिंकू और अरविंद उर्फ टिंकू दोनों कि शादी हो चुकी हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि महेश चंद्र के छोटे बेटे अरविंद (32) और पत्नी अर्चना(25) दोनों के बीच मध्य रात्रि में झगड़ा हुआ था । दोनों छत पर लेटे हुए थे अचानक रात में पत्नी अर्चना नीचे कमरे में आकर साड़ी के फंदे से छत लगे पंखे के कुंडे में फसाकर फांसी लगा लिया थोड़ी देर बाद जब अरविंद नीचे आया तो पत्नी साड़ी के फंदे में झूल कर मौत को गले लगा लिया था ।पत्नी अर्चना को साड़ी के फंदे से लटकता देख पति अरविंद ने भी बेड शीट से फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया । वही अरविंद की शादी तीन साल पहले उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव में अर्चना के साथ हुई थी । शादी के कुछ समय बाद दोनों में आपसी कलह होने लगी आए दिन दोनों में झगड़े होते रहते थे । जिस कारण अरविंद शराब पीना शुरू कर दिया था वही अरविंद के परिवारी जनों ने बताया अरविंद की पत्नी अर्चना के कहने अनुसार उसकी जेवर खो गई थी । उसी बात को लेकर बड़े भाई मुकेश कि जेवर में अरविंद की पत्नी हिस्सा मांग रही थी । जिस कारण आए दिन चौकी थाना होता चला आ रहा था और पति पत्नी दोनों में इसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था अरविंद के एक तीन माह का बेटा भी हैं । जिसका सभी नाम कारण तक नही हुआ । सुबह परिजनों कि नजर जब कमरे में पड़ी तो दोनों को फांसी के फंदे में लटकते देख परिजनों में चीख पुकार मच गई ।
ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने दोनों शव को फंदे से उतार कर बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई हैं ।
वही महाराजपुर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया गृह कलह से फांसी लगाने का आकलन किया गया हैं । दोनों शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं । जांच रिपोर्ट आने बाद प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्यवाही कि जायेगी ।