
फतेहपुर । जनपद में भीषण सड़क हादसे के चलते तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । घटना खागा कोतवाली के कानपुर प्रयागराज नेशनल हाइवे के ब्राह्मणपुर के पास हुई । तीनो कार सवार मृतक अमृतसर से कोलकाता जा रहे थे ।
घटना की जानकारी होने पर माैके पर पुलिस ने पहुँचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर कई गुलाटी मारकर पलटकर खंती में जा गिरी। कार सवार तीन की दर्दनाक मौत हो गयी । घटना के दौरान कर के एयरबैग भी खुले हुए थे । तीनों अमृतसर से कोलकाता जा रहे थे । घटना शुक्रवार के दोपहर लगभग दो बजे की है । पंजाब के अमृतसर जिले के मातेवाड़ा थाना सुल्तानगढ़ निवासी जसबीर सिंह (50), हरचरन प्रीत (32) और गरुप्रीत (35) तीनों एक साथ अमृतसर से कोलकाता जा रहे थे । जानकारी के मुताबिक गाड़ी हरचरनप्रीत चला रहा था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब तक तीनों को बाहर निकाला तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था । शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।