
बिजनौर (हीमपुर दीपा) । थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर हसना में बुधवार के प्रातः एक निर्दयी मां ने अपने 4 वर्षीय इकलौते पुत्र को फावड़े से काट कर मार डाला । इतना ही नहीं उसने बहसीपन में मासूम के शव को भी जला दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारी मां को अपनी हिरासत में ले लिया है । मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों नहीं पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
गांव जलालपुर हसना निवासी कपिल पुत्र संसार बुधवार की प्रातः जंगल में कृषि कार्य करने गए थे । जैसे ही वह प्रातः 9:00 बजे कृषि कार्य करके घर लौटे तो उन्होंने घर के अंदर जलती हुई आग और धुआं देखा । उनकी निगाह जलती आग के बीच अपने 4 वर्षीय इकलौते मासूम हर्ष उर्फ कल्लू पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए और चीख निकल गई । उसने जलते हुए पुत्र को आग की लपटों से बाहर निकाला । इस बीच उसकी मौत हो चुकी थी । हालांकि स्वजन उसे अम्हेड़ा के एक नर्सिंग होम में ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
सूचना के बाद मौके पर कार्य वाहक थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर हत्यारी मां आदेश को हिरासत में ले लिया तथा जांच पड़ताल शुरू कर दी । घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी श्री राम अर्ज पुलिस क्षेत्र अधिकारी भरत सिंह सोनकर चांदपुर ने पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की तथा हत्या में प्रयोग किया गया रक्तरंजित फावड़ा,काफी जगह मासूम के बहे खून और राख को को देखा । उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है । उनका कहना था कि मासूम पुत्र की मां द्वारा हत्या क्यों की गई । अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है । घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गई है ।