
फतेहपुर । किशनपुर क्षेत्र के नरोत्तमपुर मजरे अस्दुल्लानगर सिठयानी गांव निवासी बाईक सवार श्यामबाबू पाल उम्र 45 वर्षीय की बुधवार शाम सड़क के गड्ढों में फिसलकर गिर गया था । जिसकी गुरुवार बीती रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । जिसके बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है ।
क्षेत्र के नरोत्तमपुर निवासी श्यामबाबू पाल पुत्र गनेशी पाल बुधवार को शाम करीब 6 बजे मोगरिहापुर की तरफ से सब्जी व कुछ जरूरी काम के लिए नरैनी कस्बा बाइक से जा रहे थे । तभी नरैनी से पहले गाजीपुर विजयीपुर सड़क में श्री ज्वाला प्रसाद डिग्री कालेज के पास खराब रोड होने के कारण बाइक फिसल कर गिर गई और श्यामबाबू मुह के बल गिर गये । जिससे मुह व नाक में ज्यादा चोट आने के कारण बोल नहीं पा रहे थे । तभी राहगीर ने घायल श्याम बाबू पाल को हरदो सीएचसी भेजवाया था । जहां हालत गम्भीर देखते हुये डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था । जिसके बाद जिला अस्पताल के डाक्टर ने भी हालत गम्भीर देखते हुये स्वरूप नगर कानपुर हैलट रेफर कर दिया था । जहाँ रात में इलाज के दौरान श्यामबाबू पाल की साँसें थम गई । मृतक की पत्नी नीशा देवी बच्चे भूपेन्द्र कुमार और शिवम पाल सहित परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है ।