
फतेहपुर । औद्योगिक क्षेत्र सौरा में हो रहे विकास कामों में घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत युवा विकास समिति अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने यूपीएस आईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयूर माहेश्वरी (आईएएस) से किया था । जिसकी जांच करने के लिए टीम ने सौरा क्षेत्र का सर्वे किया जांच अधिकारी विमल बालियान ने कहा कि जांच में कमियां पाई गई है । ठेकेदार को कमियां सुधारने का निर्देश दिया गया है ।
युवा विकास समिति के संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी ने कहा कि सरकार द्वारा नियंत्रित प्रयास किया जा रहा है । जिसका नतीजा है कि औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य दिख रहे हैं । परंतु विकास काम में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है । सड़क निर्माण और इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है । जोकि मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है । जो की एक ही बरसात में टूट जाएगी । ऐसे में संगठन हमेशा भ्रष्टाचार का विरोध करता है । जो भी कार्य हो वह मानक के अनुरुप किया जाए जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा ने कहा कि यादि मानक अनुरूप सड़क व इंटरलॉकिंग का काम नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन के लिए तैयार रहे है ।