
फतेहपुर । खदान संचालकों मौरंग माफियाओं व प्रशासन को अल्टीमेटम देने के बाद भी अब तक नही किसानों की समस्या का हल नहीं हुआ । महीनों से न्याय की आश में भटक रहे किसान आत्महत्या को मजबूर हैं । मौरंग माफिया जबरन किसानों के खेतों से रास्ता बना कर निकाल रहे रोज सैकड़ों ओवरलोड ट्रक । पहले फसल बर्बाद की और अब जमींन,खनन विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है । धन उगाही हिस्सेदारी व ऊपर से नीचे तक चल रही जिम्मेदारों की सांठगांठ व भ्रस्टाचार के चलते न्याय नहीं पा रहा है । प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है इसलिए अब आगामी कल 15 जून को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में अढ़ावल में किसानों के साथ सैकड़ों महिलाओं द्वारा अनिश्चित कालीन वृहद धरना प्रदर्शन जब तक जारी रहेगा जब तक कार्यवाही कर न्याय नही मिल जाता है ।