
फतेहपुर । जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की सुबह यमुना नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया । हालांकि खबर लिखे जाने तक अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र किशनपुर के अंतर्गत एकडला यमुना घाट में ग्रामीणों ने एक महिला का शव यमुना नदी में उतरता हुआ देखा । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर किशनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जाँच पड़ताल में जुड़ गई वही शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में महिला की हत्या कर शव को नदी में फेके जाने की चर्चाएं होने लगी ।
किशनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात महिला के शव को कब्जे में ले लिया गया है । शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है ।