
फतेहपुर । बरसात के पहले नगर पालिका परिषद लगता है चेत गई । फतेहपुर में नाला सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू बाकरगंज चौगालिया होते हुए चौक चौराहा तक झाओपुर पुलिया से राधा नगर चौराहे तक राधा नगर चौराहा से अदौली पुलिया तक पत्थर कता चौराहा से स्टेट बैंक होते हुए विद्यार्थी चौराहा तक शादीपुर चौराहा होते हुए अवंती बाई चौराहा तक मैन पावर लगाकर सफाई कराई जा रही है ।
वार्ड चांडियाना सदस्य वार्ड सभासद संजय लाल श्रीवास्तव व विनय तिवारी,अरुण यादव,आतिश पासवान,शादाब अहमद, विवेक यादव, ऋतिक पाल,आशु,श्यामू जायसवाल,आफताब अहमद, विक्कू मामा, नफीस अहमद आदि सभासदों ने मिलकर जहां-जहां सफाई हो रही है । उन स्थानों का निरीक्षण किया उनके साथ सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर उपस्थित रहे ।