
फतेहपुर । जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हर हाथ हर परिवार को रोजगार उपलब्ध करा कर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 24 जून 2024 को प्रातः 11:00 बजे कार्यालय परिसर में रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा । जिसमें पीपल ट्री ऑनलाइन सर्विसेज हेतु हाईस्कूल, इंटर आई टी आई डिप्लोमा उर्तीण आयु 18 वर्ष से 26 वर्ष वेतनमान रुपए 12800 से 15000 प्रतिमाह एवं एस.आई.एस.इंडिया लिमिटेड हेतु हाईस्कूल,इंटर,लम्बाई 165 सेमी, सीना 80 सेमी से 85 सेमी, आयु 19 से 40 वर्ष एवं वजन 56 किग्रा द्वारा प्रतिभाग कर योग्य अभ्यर्थियों को वेतनमान रू 14000 से 25000 प्रतिमाह हेतु चयनित कर सेवायोजित किया जायेगा ।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन के साथ ही रोजगार मेले हेतु ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है । इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को अपने पंजीयन प्रपत्र व समस्त प्रमाण पत्रों सहित आयोजन स्थल पर प्रातः 10 बजे तक अवश्य उपस्थित हो ।