
फतेहपुर में पावर ग्रिड चौफेरवा में तैनात सुरक्षा कर्मी व पावर ग्रिड चौफेरखा में शरबत वितरण आज पावर ग्रिड में तैनात सुरक्षा कर्मी व पूर्व सैनिकों द्वारा शर्बत का आयोजन किया था । जिसमें सड़क से आने जाने वाले समस्त राहगीर व आसपास के समस्त गांव के लोगो ने शर्वत पीकर प्याज बुझाई । यह क्रम सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक चला ।
इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में सूबेदार शीतला सहाय पाण्डेय “सुपर वाईजर” पावर ग्रिड, हवलदार जगनन्दन सिंह, हवलदार,सन्तोष कुमार,हवलदार, ए. के. दिक्षित, हवलदार ज्ञानेन्द्र कुमार, वलदार रोमेश्वर सिंह, शैलेद्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,महेन्द्र कुमार आदि पूर्व सैनिको ने योगदान दिया ।