
फतेहपुर । आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शहर के पटेल नगर चैराहे में भू माफिया,हिस्ट्रीशीटर,गैंगेस्टर,जिला बदर हाजी रजा का पुतला फूंका गया । भारत के प्रधानमंत्री जो आज समूची दुनिया का नेतृत्व कर रहें है । उनके लिए ऐसे अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने से पूरे जनपद में रोश है ।
जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल वीडियो के माध्यम से पूरे जनपद का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है । युवाओं द्वारा पूरे जनपद में जगह जगह हाजी रजा के खिलाफ अप्लीकेशन दी गयी तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष आलोक सिंह द्वारा 153ए,505(2),294, 188 धाराओं में मुकदमा भी लिखवाया गया ।
उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों पर किसी भी प्रकार की टिप्पडी बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।
उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुण्डे कुछ सीटें जीतने पर मदमस्त है । यह दर्शाता है कि सपा के गुण्डे किस प्रकार मनबढ हो रहे है जो कि जनपद के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ऐसे कुत्सित मानसिकता वाले गुण्डे के खिलाफ योगी सरकार सख्त से सख्त कार्यवाही करें जिससे आगे आने वाले समय में किसी भी मवाली की ऐसी अमर्यादित शब्दों के प्रयोग के लिए हिम्मत न पड़े । युवाओं ने कहा कि ऐसे हिस्ट्रीशीटर के घर में बुल्डोजर की कार्यवाही की जानी चाहिए ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रसून तिवारी,शिवांशू द्विवेदी,राजर्वधन सिंह,किशन शुक्ला,आलोक परिहार, राहुल वर्मा, प्रीतेश श्रीवास्तव, आर्यन,मनीष सोनकर,शिवम पांडे,सुखराज,विक्रम आदि युवा मौजूद रहे ।