
फतेहपुर । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव मे किसान की खेतों में करंट लगने से मौत हो गई । घटना की सूचना पर कोहराम मच गया । मृतक किसान के परिजन खेत मालिक पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गाँव निवासी अधेड़ किसान कंधई गुरुवार को सुबह खेत गये थे,आरोप है कि गाँव के ही उदय प्रताप सिंह के खेतों में अन्ना मवेशियों से खेतों के बचाव के लिए लगाए गए तारो में करंट दौड़ा दिया था । जिसके चपेट में कंधई आ गया और उसकी करंट लगने से मौत हो गई ।
वही मृतक के परिजनों ने खेत मालिक उदय प्रताप के कार्यवाही की मांग करते हुए शव को पुलिस को उठाने नही दिया । मृतक के तीन पुत्र राजकुमार पासवान,सुरेश पासवान,रामकुमार पासवान का रोकर बुरा हाल है ।
इस विषय पर सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों को समझा बूझ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है किसान की मृत्यु पर खेत मालिक की लापरवाही सामने आई है ।